चिकारड़ा (DS7 News Network)।
मंडफिया थाना क्षेत्र के सुजा खेड़ा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। निंबाहेड़ा से उदयपुर जा रही राजधानी बस सर्विस की एक बस ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के पास पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री सफर कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा ओवरटेक के दौरान बस के नियंत्रण खोने से हुआ। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसें समय बचाने के लिए अत्यधिक तेज गति से दौड़ती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
0 Comments