उदयपुर 19 दिन सीमा पर सेवाएं दीं, लौटी फायरब्रिगेड टीम; भारत-पाक तनाव के बीच बाड़मेर भेजे थे 18 कर्मचारी, निगम में स्वागत


सीमा से लौटे जांबाज़ फायरमैन: 19 दिन तक दी सेवाएं, नगर निगम ने किया सम्मान
DS7 News Network
डीएस 7 न्यूज  उदयपुर, 28 मई:भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न तनाव के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में तैनात उदयपुर फायर ब्रिगेड की टीम मंगलवार को अपने शहर लौट आई। 19 दिनों तक पाकिस्तान सीमा के पास डटे रहे 18 जांबाज़ फायरमैन और 9 फायर ब्रिगेड वाहनों का उदयपुर नगर निगम में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि 8 मई को जब भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी, तब आपातकालीन सेवाओं की तैयारी के तहत उदयपुर से बाड़मेर के लिए 9 फायर ब्रिगेड वाहन और 18 कर्मियों की टीम भेजी गई थी। टीम को संभावित आगजनी और आपात स्थिति से निपटने के लिए सीमा क्षेत्र में तैनात किया गया था।

इन 19 दिनों के दौरान टीम ने पाकिस्तान सीमा के करीब रहकर लगातार सतर्कता बनाए रखी और किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए मुस्तैद रही। जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य हुए, तो फायर ब्रिगेड को वापस बुला लिया गया।

मंगलवार को टीम के उदयपुर पहुंचने पर नगर निगम परिसर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। आयुक्त रामप्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने फायरमैन को उपरणा और माला पहनाकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने उनके साहस, समर्पण और सेवा भावना की सराहना की।

नगर निगम ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कर्मियों पर पूरे शहर को गर्व है, जो न केवल अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हैं, बल्कि देश की सेवा के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहते हैं।

DS7 News Network के लिए उदयपुर से
रिपोर्ट: नफीसा ]
स्थान उदयपुर 

Post a Comment

0 Comments