चित्तौड़गढ़ धूलखेड़ा में बीमारी फैलने पर जिला कलक्टर ने लापरवाही पर 4 अधिकारी कर्मचारी को किया निलंबित

धूलखेड़ा में फैली बीमारी पर प्रशासन सख्त, जिला कलक्टर और विधायक ने किया निरीक्षण
DS7 News Network | 21 मई 2025 | चित्तौड़गढ़
डीएस 7 न्यूज  चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, ग्राम धूलखेड़ा में अचानक फैली बीमारी के चलते प्रशासन अलर्ट हो गया है। 20 मई 2025 को बेगूं विधायक एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीमार व्यक्तियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।

66 मरीज, 5 रेफर, 28 ठीक
उप जिला चिकित्सालय बेगूं के अधिकारियों ने बताया कि 16 से 20 मई के बीच कुल 66 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 28 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 5 गंभीर मरीजों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। शेष 33 मरीजों का इलाज वार्ड एवं डे-केयर यूनिट में चल रहा है।

सर्वे और सेम्पलिंग जारी
बीमारी की रोकथाम के लिए चार टीमें गठित कर वार्ड में सतत् सर्वे किया जा रहा है। पानी और मरीजों के सेम्पल लैब भेजे जा रहे हैं। ओआरएस, क्लोरीन की गोलियां सहित आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।

पेयजल आपूर्ति में बदलाव, सुपर क्लोरीनेशन शुरू
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में सुपर क्लोरीनेशन की जा रही है तथा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, यह व्यवस्था जारी रहेगी। साथ ही 100 एमएम डीआई पाइप लाइन डालने के निर्देश भी दिए गए हैं।

लापरवाही पर कार्रवाई, अधिकारी-कर्मचारी निलम्बित
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की। रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड बेगूं के एक कनिष्ठ अभियंता और सहायक को निलम्बित किया गया है। नगर पालिका बेगूं के एक जमादार एवं सफाई कर्मचारी को भी निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गिरी गाज
नगर पालिका बेगूं के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी (पदेन नायब तहसीलदार), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता एवं नगर पालिका के कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ CCA रूल्स 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments