चित्तौड़गढ़ | DS7 News Network
डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला सुलझाते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी लड़की की आईडी बनाकर युवक से लाखों रुपये ठगने वाले 19 वर्षीय साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने पहले दोस्ती की, फिर बीमारी का बहाना बनाया और अंत में आत्महत्या की धमकी देकर पीड़ित से ₹1,23,700 की ठगी की।
फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई साइबर ठगी की कहानी
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार, 13 अप्रैल को एक युवक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। युवक ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने किसी परिचित का समझकर स्वीकार कर लिया। इसके बाद उस अकाउंट से मैसेज आने लगे, जिसमें खुद को एक लड़की 'आरूषी जाट' (निवासी चित्तौड़गढ़) बताया गया।
बातचीत के दौरान ‘लड़की’ ने खुद को गंभीर बीमारी से पीड़ित बताते हुए इलाज के लिए पैसों की मांग की। भावनात्मक जाल में फंसकर युवक ने स्कैनर कोड के माध्यम से कई बार पैसे ट्रांसफर किए।
पैसे ना देने पर वायरल करने की धमकी
जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो फर्जी लड़की ने इंस्टाग्राम चैट को सोशल मीडिया और परिवार वालों के बीच वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे युवक ने दोबारा पैसे भेजे। इसके बाद आरोपी ने आत्महत्या की धमकी भी दी और कहा कि वह सुसाइड नोट में युवक का नाम लिख देगी। डर और शर्मिंदगी में युवक ने फिर पैसे ट्रांसफर कर दिए।
तकनीकी जांच से हुआ पर्दाफाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मुकेश सांखला और डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में साइबर थाना और साइबर सेल के अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे। तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
19 वर्षीय यासीन खान पठान गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि फर्जी लड़की बनकर इंस्टाग्राम पर चैटिंग और ठगी करने वाला असल में यासीन खान पठान पुत्र सबीर खान पठान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ऊंचा, थाना राशमी, जिला चित्तौड़गढ़ था। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
✍🏻 रिपोर्ट: DS7 News Network डेस्क
📍 चित्तौड़गढ़, राजस्थान
0 Comments