राजस्थान में कोरोना के 15 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 69 जयपुर में सबसे ज्यादा 7 संक्रमित

जयपुर से बड़ी खबर: राजस्थान में कोरोना के नए मामले, जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज
डीएस 7 न्यूज राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में राज्यभर से 15 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 7 मरीज जयपुर में पाए गए हैं। राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह और आरयूएचएस अस्पताल में एक-एक केस, जबकि पांच केस एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल अब तक कुल 69 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा देखे जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने और मास्क पहनने की सख्त सलाह दी गई है।

केंद्र ने मांगी मेडिकल तैयारियों की रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से 2 जून तक जिला, उप-जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ICU, दवाइयों और PPE किट की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में तैयार रहना है।

ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट से बढ़ रहे केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1, XFG और LF 7.9 हैं। इनसे संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी और गले में खराश देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे हाथ धोने, खांसते समय मुंह ढकने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने, मास्क पहनने और बुजुर्गों को भीड़ से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

DS7 News Network पर पढ़ते रहिए देश-दुनिया की हर जरूरी खबर।
(रिपोर्ट: कमलेश आमेटा)


Post a Comment

0 Comments