रिपोर्टर: जिन्नत खान, उदयपुर
डीएस सेवन न्यूज उदयपुर के सेक्टर-4 क्षेत्र में स्थित नारायण सेवा संस्थान की पांचवीं मंज़िल पर सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। यह आग रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते लगी, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नाइट शिफ्ट में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
दमकल की 10 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
रात करीब 1:30 बजे फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। लगातार 7 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बुझाए जाने के बाद भी लपटें रुक-रुक कर भड़कती रही।
सिविल डिफेंस टीम ने ब्रीदिंग मशीन से किया रेस्क्यू
टीम के जवान ब्रीदिंग मशीन पहनकर बिल्डिंग में दाखिल हुए और अंदर राहत कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि समय पर कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई।
लाखों का सामान खाक — ऑफिस पूरी तरह जल गया
करीब 3000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैले इस ऑफिस में फर्नीचर, एलईडी टीवी, एसी कम्प्रेसर, जरूरी दस्तावेज और फाइलें जलकर खाक हो गईं।
0 Comments