चित्तौड़गढ़ में हैवानियत युवक को निर्वस्त्र कर चारपाई से बांधकर पीटा पत्नी समेत 5 पर मारपीट का आरोप

घर में घुसकर युवक को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल – पत्नी समेत 5 पर मामला दर्ज

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय युवक के साथ ऐसी हैवानियत हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। युवक को न केवल घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया, बल्कि निर्वस्त्र कर चारपाई से बांधकर मारपीट की गई और इसका वीडियो भी बनाया गया।

  पीड़ित ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

प्रतापनगर निवासी शौकीन पुत्र हरजी काठात ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 10 जून को वह प्रतापनगर स्थित अपने बहन-बहनोई के घर पर अकेला था। दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच पांच लोग जबरन घर में घुसे। सभी के हाथ में लकड़ी और लोहे के पाइप थे।
  चारपाई से बांधकर की मारपीट

आरोपियों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया, फिर चारपाई से बांध दिया और फिर लोहे व लकड़ी की पाइप से बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, उसे उठाकर सेंती निवासी किशनलाल के मकान ले जाया गया और वहां भी मारपीट की गई। इसके बाद मीणा मोहल्ला क्षेत्र में लाकर उसे फेंक दिया गया।

 पत्नी भी निकली साजिश में शामिल

शौकीन ने बताया कि इस पूरी घटना में उसकी पत्नी पिंकी भी शामिल है। आरोप है कि पिंकी ने पहले उससे शादी की, फिर दो और शादियाँ की। मोबाइल से सच्चाई पता चलने के बाद दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में यह हमला किया गया।

 हॉस्पिटल में भर्ती, सेठ की मदद से बची जान

घायल अवस्था में शौकीन ने किसी तरह अपने सेठ महासरण को फोन किया, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वास्थ्य में सुधार के बाद 29 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 पुलिस ने 2 आरोपियों को किया डिटेन

सदर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पांच आरोपियों – किशनलाल भांबी, सोनू रावत, राजू माली, पिंकी गोस्वामी और कज़ोड़  आरोपियों को डिटेन किया गया है और पूछताछ जारी है

DS7NEWS NETWORK CHITTORGARH 

Post a Comment

0 Comments