उदयपुर एक इकलौती बेटी चली गई… उदयपुर में छात्रा की आत्महत्या के बाद प्रशासन पर उठे सवाल

डीएस सेवन न्यूज उदयपुर राजस्थान के उदयपुर में 25 वर्षीय बीडीएस छात्रा श्वेता सिंह ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कॉलेज प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि "2 साल से डेंटल स्टाफ नैनी और भगवान सर टॉर्चर कर रहे हैं। हमारे बैचमेट को इंटर्नशिप करते हुए दो तीन महीने हो गए, लेकिन हमारा अभी फाइनल ईयर का फर्स्ट इंटरनल हो रहा है। हमारे कर्रिएर की ऐसी तैसी कर दी है पैसे लेकर ना जाने कितने बच्चों को जो कॉलेज भी नहीं आए। उनको पास कर दिया।" श्वेता सिंह 'ऑड बैच' की छात्रा थीं, जिनकी उपस्थिति 75% से कम थी। नियमानुसार ऐसे छात्रों की परीक्षा छह महीने में होनी चाहिए, लेकिन श्वेता डेढ़ साल से परीक्षा के लिए गुहार लगा रही थीं। इस घटना के बाद उदयपुर में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और 'जस्टिस फॉर श्वेता' की मांग कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी स्टाफ को हटा दिया है। छात्रों के गुस्से को देखते हुए कॉलेज के चेयरमैन को खुद आकर प्रिंसिपल को फटकार लगानी पड़ी। श्वेता सिंह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थीं

Post a Comment

0 Comments