चित्तौड़गढ़: बेड़च नदी पुलिया हादसे में बहे दोनों युवकों के शव बरामद, एक की पहचान, हुई दूसरा अब भी अज्ञात

चित्तौड़गढ़: बेड़च नदी पुलिया हादसे में बहे दोनों युवकों के शव बरामद, एक की पहचान हरकेत सिंह राठौड़ के रूप में


डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई 2025: चित्तौड़गढ़ जिले के नगरी गांव के समीप बेड़च नदी की पुलिया पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज पानी के बहाव में बाइक सहित दो युवक बह गए थे। मंगलवार सुबह सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए। पहला शव पुलिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिला, जिसकी पहचान हरकेत सिंह राठौड़, पिता सरदार सिंह राठौड़, निवासी चंदेरिया के रूप में हुई। दूसरा शव उसी स्थान के पास करीब 40 मिनट बाद बरामद हुआ, लेकिन उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को भारी बारिश के कारण बेड़च नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी असंतुलन के कारण पानी में बह गए। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने युवकों को तेज बहाव के कारण पुलिया पार करने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने।

हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस चित्तौड़गढ़ और एसडीआरएफ की टीमें तलाशी अभियान में जुट गईं। मंगलवार सुबह दोनों शव बरामद किए गए, जो एक-दूसरे से ज्यादा दूरी पर नहीं थे। बस्सी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बस्सी चिकित्सालय भेज दिया। दूसरे युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, दूसरे युवक के हाथ पर "एसएस" लिखा हुआ है, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

घटनास्थल पर बस्सी थाना पुलिस, कई ग्रामीण, और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और अन्य अधिकारियों ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से पुलिया पर चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों और पुलियों पर सावधानी बरतें और तेज बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। 

Post a Comment

0 Comments