ACB की वल्लभनगर में बड़ी कार्रवाई: बालाथल पटवारी उदयपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बालाथल पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
DS7NEWS NETWORK Udaipur
डीएस सेवन न्यूज उदयपुर ACB उदयपुर टीम ने वल्लभनगर क्षेत्र के बालाथल में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी राजेश मीणा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने कृषि भूमि नामांतरण के दस्तावेजों की जांच व ऑनलाइन बंटवारे की प्रक्रिया में मदद के नाम पर कुल 15 हजार रुपये की मांग की थी। वह पहले ही परिवादी से 2 हजार रुपये ले चुका था। कार्रवाई तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की सलाह से की गई।


Post a Comment

0 Comments