चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी पर हादसाः बाइक सहित दो युवक बहने की जानकारी

चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी पर हादसाः बाइक सहित दो युवक बह गए
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ के नगरी क्षेत्र में आज भारी बारिश के कारण बेड़च नदी पर बना पुलिया पानी से लबालब हो गया। इस दौरान दो युवक बाइक सहित पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव में वे बह गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाइक सहित पानी में बहते देखा और तुरंत प्रशासन को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही बस्सी थाना प्रभारी मनीष वैष्णव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस और एसडीएम बीनू देवल की अगुआई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता भरत श्रीमाली और स्थानीय ग्रामीण भी युवकों की तलाश में जुट गए।

प्रशासन ने बारिश के कारण नदी में उफान को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। हादसे की स्थिति और युवकों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Post a Comment

0 Comments