निंबाहेड़ा गंभीरी डेम के नीचे स्थित स्कूल डेंजर्स जोन में, छात्रों की जान पर हर पल मंडरा रहा खतरा

गंभीरी डेम के नीचे स्थित स्कूल डेंजर्स जोन में, छात्रों की जान पर हर पल मंडरा रहा खतरा
DS7NEWS NETWORK निंबाहेड़ा।
डीएस सेवन न्यूज निंबाहेड़ा उपखंड के सबसे बड़े गंभीरी डेम के नीचे क्षेत्र में स्थित अरनिया जोशी के कृपाराम जी की खेड़ी का आठवीं तक का स्कूल पूरी तरह से डेंजर्स जोन बिल्डिंग में तब्दील हो चुका है।

स्कूल की जर्जर स्थिति की कागजी सूचनाएं विभाग तक पहले ही पहुंच चुकी हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी हर पल खतरे में बनी हुई है।

DS7NEWS NETWORK


Post a Comment

0 Comments