चित्तौड़गढ़ बिनोता खाकलदेव मंदिर भंडार खोला गया, 4.05 लाख की आय और चांदी के आभूषण प्राप्त

बिनोता : खाकलदेव मंदिर भंडार खोला गया, 4.05 लाख की आय और चांदी के आभूषण प्राप्त
डीएस सेवन न्यूज बिनोता कस्बे के प्राचीन खाकलदेव मंदिर में शनिवार को दान पात्र खोला गया। इस दौरान खाकलदेव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत, सचिव अनिल भारद्वाज सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दान पात्र से 3,89,280 रुपए, धर्मशाला से 16,580 रुपए तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त आय को मिलाकर कुल 4,05,860 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त 385 ग्राम चांदी के आभूषण भी दान में मिले।

Post a Comment

0 Comments