चित्तौड़गढ़ हादसा: रूपाली नदी में बही मां-बेटी के शव 3 दिन बाद बरामद

चित्तौड़गढ़: तीन दिन की तलाश के बाद मां-बेटी के शव मिले

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए हादसे में नदी में बही मां-बेटी के शव आखिरकार रविवार को बरामद कर लिए गए।

यह हादसा रूपाली नदी को पार करते समय हुआ था, जब एक बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई थी। उस समय बाइक पर पांच लोग सवार थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन मेना देवी और उनकी 8 वर्षीय बेटी रिया पानी में बह गई थीं।

घटना के बाद से ही एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी। रविवार को तीसरे दिन दोनों के शव खोज लिए गए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
चित्तौड़गढ़ से संवाददाता प्रियंका कुमावत 
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments