चित्तौड़गढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, चंदेरिया थाने का एएसआई 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की।
चंदेरिया थाने में पदस्थ एएसआई सुभाष को रंगे हाथों पकड़ा गया
उसने प्रार्थी से 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
राहत दिलाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की गई थी।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की।
जैसे ही रुपए लिए, एएसआई धर लिया गया।
कार्रवाई एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में हुई।
फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments