चित्तौड़गढ़ में रोजगार सहायता शिविर, 3 हजार से ज्यादा पदों पर होगा साक्षात्कार
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय व महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
शिविर में 20 से अधिक निजी कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें गुजरात, जयपुर, नोएडा, दिल्ली, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ की प्रमुख संस्थाएं भी भाग लेंगी। लगभग 3000 रिक्त पदों के लिए मौके पर ही पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। पदों में सुपरवाइजर, ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स एक्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, नर्सिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, रिसर्च एनालिस्ट, बीमा एजेंट आदि शामिल हैं।
शिविर में 18 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। योग्यता के अनुसार सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक और एमबीए तक के अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और रिज्यूमे साथ लाने होंगे।
0 Comments