डीएस सेवन न्यूज उदयपुर मेवाड़
इस साल का मानसून शुरूआत से ही करवटें बदलता नज़र आया। जून और जुलाई में सूखा-सूखा माहौल बना रहा, तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में झमाझम बारिश ने पूरे मेवाड़ को राहत की सांस दिलाई। झीलों से लेकर बांधों तक पानी की लहरें उमड़ पड़ीं और सूखते खेतों में नई जान आ गई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सितंबर भी बरसात के नाम रहेगा। पहले हफ्ते से ही बादल सक्रिय रहेंगे और सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। खास बात यह है कि पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में अच्छी बारिश के आसार हैं।
रविवार को जिले में बूंद तक नहीं गिरी, लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बरसात का असर अभी भी जलाशयों और नदी-नालों में देखा जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में छोटे तालाब लबालब हो चुके हैं और किसानों की उम्मीदें फिर से हरी हो उठी हैं।
0 Comments