रेस्क्यू टीम ने हाइड्रोलिक कन की मदद से जीप को बहाव से बाहर निकाला और दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया। युवकों की पहचान विक्रम सिंह पुत्र निर्भय सिंह और कान्हा सिंह पुत्र मनोहर सिंह, दोनों निवासी कानोड़, के रूप में हुई।
इस पूरी कार्रवाई में टीम के विजय नकवाल, विपुल चौधरी, कपिल सालवी, सचिन कंडारा, दिनेश कमेती और वाहन चालक प्रकाश राठौड़ शामिल रहे। समय पर हुई रेस्क्यू कार्रवाई से संभावित हादसा टल गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
0 Comments