चित्तौड़गढ़ में कार की टक्कर से बाइक सवार की 1 की मौत, 1 घायल

चित्तौड़गढ़ में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

शंभूपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार कालूलाल (33) पिता बापूलाल मीणा और कालूलाल (35) पिता रामलाल भील निवासी मीणो का कंथारिया जो शंभूपुरा बाइपास पर चित्तौड़ की ओर जा रहे थे, आगे उनका ट्रेक्टर खड़ा था जिसे लेने जा रहे थे तभी पीछे से आदित्य सीमेंट की अनुबंधित एक कार आई जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठे कालूलाल मीणा की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक कालूलाल भील को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया गया, आगे की कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

0 Comments