चित्तौड़गढ़ मातृकुंडिया एनीकट पर बड़ा हादसा कार नदी में गिरी,

मातृकुंडिया एनीकट पर बड़ा हादसा — कार नदी में गिरी, चालक को बचाया गया
राशमी उपखण्ड क्षेत्र के मातृकुंडिया में स्थित एनीकट पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक आल्टो कार नदी में गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आल्टो कार जो मातृकुंडिया की ओर से गुरजनिया की तरफ जा रही थी, इस दौरान एनीकट पर किसी प्रकार की बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण चालक को रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार सहित नदी में जा गिरी। मातृकुंडिया बांध का एक गेट खुला होने से निकट ही एनीकट पर पानी का बहाव अधिक था, जिससे रास्ता स्पष्ट नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया।

घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी के कांच तोड़कर चालक को बाहर निकाला तथा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

DS7NEWS NETWORK | CHITTORGARH

Post a Comment

0 Comments