डीएस 7 न्यूज उदयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस साल भी समय पर किताबें नहीं मिल पाएंगी। शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 6 तक के लिए नया सिलेबस तैयार किया है, जिसकी मूल पांडुलिपि हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के समक्ष पेश की गई। हालांकि, अभी तक मंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन सिलेबस में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है।
इस बदलाव के चलते किताबों की छपाई में देरी होगी, और विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें जुलाई में भी मिल पाना मुश्किल दिख रहा है। किताबें अब अगस्त के पहले सप्ताह तक ही मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले साल भी हुई थी देरी
बीते शैक्षणिक सत्र में भी किताबें अक्टूबर तक स्कूलों में पहुंच पाई थीं। यहां तक कि कई विद्यालयों में वर्कबुक और अन्य शिक्षण सामग्री जनवरी तक ही उपलब्ध हो पाई थी।
📊 उदयपुर ज़िले का आंकड़ा:
कुल विद्यार्थी (कक्षा 1-8): 2.80 लाख
कुल विद्यालय: 3162
समस्या का मुख्य कारण:
सिलेबस में बदलाव होने से छपाई की प्रक्रिया लंबी हो जाती है, जिससे किताबों की आपूर्ति में देरी होती है। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां डिजिटल विकल्प सीमित हैं
DS7NEWS NETWORK
0 Comments