उदयपुर समेत राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार को होगा ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल

उदयपुर समेत राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार को होगा ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल
डीएस 7 न्यूज उदयपुर, DS7 News Network — केंद्र सरकार के "ऑपरेशन शील्ड" अभियान के तहत राजस्थान के नागरिक सुरक्षा विभाग ने शनिवार को राज्यभर में ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार की जा रही है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जनता और प्रशासन की तैयारी को परखना है।
राज्य के सभी जिला कलेक्टरों और मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल को लेकर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें और जनता को समय पर सूचित करें। इस दौरान सड़क लाइटें बंद, घरों की लाइटें बुझाने की अपील, और आपात सेवाओं की समीक्षा जैसे कदम उठाए जाएंगे।

क्या है ऑपरेशन शील्ड?
ऑपरेशन शील्ड एक सुरक्षा अभ्यास है जिसके जरिए आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, और जनभागीदारी की प्रभावशीलता का आकलन किया जाता है। इसमें संभावित युद्ध, प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य आपात स्थिति के समय राज्य की तत्परता को परखा जाता है।

जनता से अपील:
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग करें, घरों की लाइटें निर्धारित समय पर बंद रखें, और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। यह पूरी कवायद आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments