भीलवाड़ा शाहपुरा: पटवारी 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, शाहपुरा तहसील कार्यालय में ACB की बड़ी कार्रवाई

पटवारी बबलू धोबी 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार – ACB की शाहपुरा तहसील में बड़ी कार्रवाई
शाहपुरा | DS7 News Network
डीएस 7 न्यूज शाहपुरा तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा-प्रथम ने शुक्रवार को पटवारी बबलू धोबी को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी अजमेर रेंज की ओर से योजनाबद्ध तरीके से की गई।

क्या है पूरा मामला?
परिवादी ने शिकायत दी थी कि उनके पिता की मृत्यु के बाद ग्राम लसाडिया स्थित खसरा नंबर 291, 414 एवं 535 की कुल 6 बीघा जमीन का नामांतरण (विरासत से इन्तकाल) करवाने के एवज में पटवारी बबलू धोबी ने 2000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
22 अप्रैल 2025 को तहसील कार्यालय में पहली बार यह लेन-देन तय हुआ था। उसी दिन ACB ने सत्यापन कार्रवाई के दौरान आरोपी को 500 रुपये लेते पकड़ा था।

फिर हुई ट्रैप कार्रवाई
बचे हुए 1500 रुपये की राशि 30 मई को तहसील कार्यालय में दी गई, जहां ACB ने ट्रैप बिछाकर पटवारी बबलू धोबी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की रकम आरोपी की पैंट की जेब से बरामद हुई।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालुराम रावत के निर्देशन और अतिरिक्त महानिदेशक राजेश सिंह के सुपरविजन में संपन्न हुई। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक कल्पना ने किया।

जांच जारी, आमजन से ACB की अपील
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
ACB ने आमजन से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहें और किसी भी तरह की रिश्वतखोरी की घटना होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

📌 DS7 News Network आपके लिए लाया है सच और साहस की रिपोर्टिंग। जुड़े रहें ऐसी और महत्वपूर्ण खबरों के लिए।

Post a Comment

0 Comments