निम्बाहेड़ा: चार दिन से लापता युवक का शव मिला, मां को खेत से लाने निकला था – एक माह पहले हुई थी शादी

निम्बाहेड़ा: चार दिन से लापता युवक का शव मिला, एक माह पूर्व हुई थी शादी | DS7 NEWS NETWORK
डीएस 7 न्यूज निम्बाहेड़ा बरड़ा गांव के रहने वाले युवक कन्हैया लाल उर्फ भूपेंद्र प्रजापत का शव शुक्रवार को अंबा नगर क्षेत्र में बरामद हुआ। युवक पिछले चार दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।

जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल मंगलवार को दोपहर में अपनी मां को खेत से लाने के लिए बाइक से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने खुद भी उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब जांच की तो कन्हैया का मोबाइल अंबा नगर क्षेत्र में सक्रिय मिला। जब पुलिस और परिजन वहां पहुंचे, तो एक अज्ञात शव, एक मोटरसाइकिल और युवक का मोबाइल वहां मिला। जेब से मिले दस्तावेजों और मोबाइल के आधार पर शव की शिनाख्त कन्हैया लाल के रूप में की गई।

कन्हैया लाल की शादी अभी एक महीने पहले ही हुई थी। वह उदयपुर में 12वीं कक्षा का छात्र था और उसकी स्कूल फीस भी हाल ही में जमा करवाई गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। कन्हैया के पिता पानी-पताशे का ठेला लगाते हैं, जबकि उसका भाई खेती का काम करता है।

पुलिस व परिजन ने शव को निम्बाहेड़ा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

DS7 NEWS NETWORK
📍 आपके क्षेत्र की सटीक और विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments