DS7NEWS NETWORK | जयपुर/जोधपुर
डीएस 7 न्यूज राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जयपुर में दो लोगों की मौत के साथ ही प्रदेशभर में 9 नए कोरोना केस सामने आए हैं। संक्रमितों में एक 40 दिन का नवजात भी शामिल है, जिसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
जयपुर में दो मौतें, एक युवक को थी टीबी
जयपुर में कोरोना से दो मौतें हुई हैं। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत मिला, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हुई है। युवक पहले से ही टीबी से ग्रसित था।
जोधपुर में तीन दिन में 9 केस, नवजात भी संक्रमित
जोधपुर में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। पिछले तीन दिनों में यहां 9 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को मिले चार संक्रमितों में एक 40 दिन का नवजात भी शामिल है, जिसका जन्म 16 अप्रैल को हुआ था। बच्चा फिलहाल एनआईसीयू में भर्ती है।
इसके अलावा एमडीएम अस्पताल में भर्ती कुड़ी भगतासनी रामेश्वर नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, एम्स जोधपुर में भर्ती डीडवाना निवासी 26 साल की महिला और बालेसर के 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
जयपुर में थाइलैंड से लौटा युवक संक्रमित
राजधानी जयपुर में सोमवार को कुल 5 नए केस सामने आए हैं। इनमें एक युवक की ट्रैवल हिस्ट्री थाइलैंड की बताई जा रही है।
दूसरा नवजात भी पॉजिटिव मिला
इससे पहले जोधपुर एम्स में रविवार को एक और नवजात कोरोना संक्रमित पाया गया था। शनिवार को भी चार केस मिले थे, जिनमें एक नवजात शामिल था। इस तरह जोधपुर में अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पतालों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।
DS7NEWS NETWORK
0 Comments