चित्तौड़गढ़ में एसीबी का ट्रैप: महिला संविदा कर्मी ममता माली 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ संविदा महिला कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ से DS7 News Network की रिपोर्ट
डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोरी के मामले में एक महिला कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ममता पत्नी हीरालाल माली संविदा पर कार्यरत थी और स्वयं सहायता समूह में कार्य कर रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी चित्तौड़गढ़, विक्रमसिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। विश्वसनीय सूत्रों से मिली शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने पहले से जाल बिछाया और जैसे ही ममता ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।

Post a Comment

0 Comments