उदयपुर में उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने टीबी मरीजों को वितरित की फल एवं पोषण किट

उदयपुर में उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने टीबी मरीजों को वितरित की फल एवं पोषण किट
डीएस सेवन न्यूज उदयपुर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने "निक्षय मित्र" बनकर एक सराहनीय सामाजिक पहल की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर स्थित टीबी हॉस्पिटल में पहुंचकर मरीजों को फल एवं पोषण किट वितरित की और उन्हें मानसिक संबल प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज आर्य सहित टीबी हॉस्पिटल के कई चिकित्सक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक भागीदारी की मिसाल बताया।
कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने कहा, "सेवा ही धर्म है, और सेवा ही संगठन की असली पहचान है।" उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य केवल उपभोक्ता हितों की रक्षा करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है ताकि हर व्यक्ति गरिमा के साथ जीवन जी सके।

इस आयोजन में सचिव महिला प्रकोष्ठ पार्वती झा, कोषाध्यक्ष संतोष शाक्य, सचिव रामनाथ सिंह चौहान सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने आत्मीयता और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

DS7NEWS NETWORK UDAIPUR 

Post a Comment

0 Comments