चित्तौड़गढ़ सिंगोला में चारागाह भूमि पर कब्जा मुक्त: प्रशासन की सख्त कार्रवाई"

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड के सिंगोला गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

ग्राम पंचायत ने पहले चरण में अतिक्रमणकर्ताओं को सात दिन का नोटिस दिया, जिसके बाद कुछ लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया। मंगलवार को तहसील प्रशासन और ग्राम पंचायत की टीम ने तीन जेसीबी मशीनों से करीब 300 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। बाकी अतिक्रमण जल्द हटाने की योजना है

कार्रवाई में भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सरपंच और ग्रामवासी शामिल रहे। यह कदम गांव की साझा जमीन को बचाने और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया

Post a Comment

0 Comments