शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही टोंक में 4 साल तक गायब रही शिक्षिका ने उठाया 24 लाख से ज्यादा वेतन

शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर : टोंक में 4 साल तक गायब रही शिक्षिका ने उठाया 24 लाख से ज्यादा वेतन
डीएस सेवन न्यूज़ टोंक। शिक्षा विभाग में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय लतीफगंज टोंक में पदस्थापित अध्यापिका पिंकी मीणा पर आरोप है कि वह 4 साल तक पूरी तरह स्कूल से गायब रही और 8 साल में कई बार बिना सूचना अनुपस्थित रही।

आरोप है कि अनुपस्थित रहने के बावजूद शिक्षिका ने ₹24,76,520 का वेतन, समर्पित वेतन और बोनस प्राप्त किया। मामले में विभाग की बड़ी चूक सामने आई है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टोंक ने इस संबंध में 29 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि 2006 से 2014 तक नियमित वेतन भुगतान किया गया, जबकि 2010 से शिक्षिका पूरी तरह गैरहाजिर थीं।

सीबीईओ लाली जैन ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी शिक्षिका पिंकी मीणा को पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि तत्कालीन बीईओ राम रतन बैरवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शिक्षिका की वर्तमान लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है।

(DS7 NEWS NETWORK – टोंक)

Post a Comment

0 Comments