उदयपुर समेत मेवाड़ में फिर बदलेगा मौसम, आज और कल बरसात की संभावना, शादियों में खलल की चिंता
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। एक सप्ताह से उदयपुर सहित मेवाड़ में मौसम बदला हुआ है। दो दिन प्रभाव कमजोर पड़ा, लेकिन सोमवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में दो दिन फिर बरसात होने की संभावना है। बदले मौसम से सबसे अधिक चिंता शादी वाले परिवारों में हो रही है। शहर में सोमवार को बड़ी संख्या में शादियों के आयोजन हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब रविवार को कमजोर होकर कम दबाव क्षेत्र में बदल गया। इस कारण तेज बरसात नहीं हुई, पर उदयपुर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए रहे, धूप नहीं निकली और वातावरण में नमी घटने से उमसभरा माहौल बना रहा।
(DS7 NEWS NETWORK)
0 Comments