उदयपुर घाटा वाला माताजी मंदिर में चोरी का प्रयास, एक हफ्ते में दूसरी वारदात

उदयपुर घाटा वाला माताजी मंदिर में चोरी का प्रयास, एक हफ्ते में दूसरी वारदात

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी में श्रद्धालुओं में आक्रोश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
डीएस सेवन न्यूज उदयपुर: घाटा वाला माताजी मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी स्थित इस मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने दानपात्र तोड़ने की कोशिश की। यह घटना एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आई है, जिससे क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकतें कैद हुई हैं। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर लोहे के पाइप से दानपात्र को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, वह पूरी तरह से उसे खोल नहीं पाया। सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो दानपात्र  क्षतिग्रस्त मिला 

Post a Comment

1 Comments