डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि बीते सोमवार से मंगलवार शाम तक रुक-रुककर चली बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों ने खेतों में दिन-रात मेहनत कर जो फसल तैयार की थी, वह अब बारिश से खराब हो गई है। खेत सूखने के बाद सरसों की बुवाई पर भी संकट खड़ा हो गया है। पहले से ही किसान फसलों के उचित दाम न मिलने से परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की भरपाई नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार से गिरदावरी कराकर मुआवजे की त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि खेतों में पानी भरने से मूंगफली व अन्य फसलें खराब होने लगी हैं, वहीं सरसों की बुवाई पर भी असर पड़ा है। अब गेहूं व चने की बुवाई भी करीब 15 दिन देरी से हो पाएगी। किसानों की मेहनत और उम्मीदें दोनों ही तबाह हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी नहीं हुई, तो किसानों का नुकसान और बढ़ जाएगा।
0 Comments