डीएस सेवन न्यूज़ चित्तौड़गढ़, 31 अक्टूबर। रेलवे विभाग द्वारा जबरदस्ती स्थानांतरण के आदेश दिये जाने से लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को रही समस्याओं के चलते ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोशएशन द्वारा जबरन किये जा रहे स्थानानतरण के विरोध में शुक्रवार 31 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में लोको लॉबी पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया कि जब कर्मचारियों ने अपनी आवश्यकतानुसार पूर्व में रतलाम मंडल द्वारा अपनी स्वेच्छा से दूसरे मंडल में स्थानान्तरण चाहे गये थे तब रेलवे प्रशासन ने क्रू शोर्ट होने का हवाला देते हुए आवेदन निरस्त कर दिये थे, अब कर्मचारियों की इच्छा के विरूद्ध जबरन दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जाना कहाँ तक न्यायोचित है? वर्तमान में भी स्टॉफ की कमी के चलते भी अहमदाबाद मंडल के पालनपुर के लिए रतलाम मंडल के 20 लोको पायलट व 20 सहायक लोको पायलेटों के जबरदस्ती अस्थाई स्थानान्तरण के आदेश जारी किये गये। इस बात को लेकर चित्तौड़गढ़ में लोको रनिंग स्टॉफ द्वारा प्रदर्शन किया गया और आदेश को निरस्त करवाने की मांग की गई अन्यथा अनिश्चतकालीन प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।
इस दौरान विनोद गंगवाल, कृष्ण मुरारी वर्मा, जगदीश मीणा, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फारूख, हेमंत सेनी, करणसिंह चौधरी, नरोत्तमलाल, गजेन्द्र केन, दिनेश बैरवा, राजेन्द्र वीरवाल, बलराम जांगिड़, संजय कुमार मौजूद रहे।
0 Comments