ललितपुर (DS7 News Network)
डीएस 7 न्यूज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के सांकरवारा कलां गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपनी चार बहुओं को घर पर छोड़कर अपने 30 वर्षीय प्रेमी संग फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि जाते-जाते वह बहुओं के कीमती गहने भी अपने साथ ले गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और हर किसी की जुबान पर यही चर्चा है।
महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जो पिछले कुछ समय से घर के आसपास मंडराता रहता था। करीब 20 दिन पहले वह युवक के साथ घर छोड़कर चली गई, और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार ने बताया कि महिला जाते समय बहुओं के आलमारी में रखे लाखों के जेवरात भी साथ ले गई, जिससे बहुएं खासा परेशान हैं। पीड़ित परिवार अब इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही महिला और उसके प्रेमी का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
DS7 News Network पर हम आपको ऐसे ही रोचक और चौंकाने वाले घटनाक्रमों की सच्ची जानकारी देते रहेंगे।
4 Comments
कलयुग चल रहा है
ReplyDeleteha
Deleteघोर कलयुग
ReplyDeleteyes
ReplyDelete